कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का नजारा रहा अभूतपूर्व
01 Jul, 2025
रविवार देर रात,राज भवन रोड, सिविल लाइन नयापुरा निवासी दवा-व्यवसायी श्री ओम प्रकाश लालवानी का हृदय-घात से आकस्मिक निधन हुआ । इसके उपरांत उनके करीबी मित्रों नरेश पांड्या,महेंद्र आहूजा, हरमीत सिंह ने ओम जी की पत्नि पूनम से सहमति लेकर नैत्रदान का कार्य सम्पन्न करवाया ।
देर रात ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया गया, इसके उपरांत सुबह ओम जी का नेत्रदान परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न हुआ ।