GMCH STORIES

जस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आयोजित

( Read 1312 Times)

18 May 24
Share |
Print This Page
जस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आयोजित

कोटा | राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा की 39वीं विद्या परिषद की बैठक आज कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रो.एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सह जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया की इस बैठक मेविश्वविद्यालय के कार्यवृत प्रगति कार्यवाही, विद्या परिषद एजेंडा सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर उनका अनुमोदन किया गया। कुलपति प्रो. सिंह ने नए सदस्यों का अभिनन्दन एवं निवर्तमान सदस्यों की सराहना की। बैठक मे कुलसचिव दीप्ती रामचंद्र, डीन कादमिक डॉ एके पलवलिया, डीन संकाय मामलात डॉ एके द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ धीरज माथुर, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.एसडी पुरोहित सहित विद्या परिषद के सदस्यगण भी उपस्थित थे। विद्या परिषद ने अकादमिक एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों के साथ वर्तमान प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए साथ ही उन्होंने एजेंडे की समीक्षा की और नवीन अकादमिक कार्य योजनाओं पर मंथन किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय और सहयोग से विश्वविद्यालय की सर्वांगीण विकास प्राथमिकता को निर्धारित करना होगा। तकनीकी शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप हमें और अधिक सक्षम और मजबूत बनाना होगा। विश्विद्यालय का प्रयास रहेगा की राष्ट्रिय शिक्षा निति के सुधारात्मक बिन्दुओ का समावेश कर विश्विद्यालय का समग्र शैक्षणिक उन्नयन किया जाए। हमें प्राथमिकता के साथ और उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आरटीयू को प्रदेश की “उत्कृष्ट तकनीकी विश्वविद्यालय” की अग्रणी पंक्ति में शामिल करने का सामूहिक प्रयास करना होगा। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like