GMCH STORIES

गंगानगर विधायक और नगर परिषद सभापति की अगुवाई में निकाली बाइक रैली

( Read 1089 Times)

12 Aug 24
Share |
Print This Page
गंगानगर विधायक और नगर परिषद सभापति की अगुवाई में निकाली बाइक रैली

श्रीगंगानगर,  राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। शनिवार को गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी और नगर परिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई।
 नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि अभियान के तहत 9 अगस्त को प्रातः सफाई कर्मचारी व नरेगा श्रमिकों को शपथ दिलवाई गई। 10 अगस्त को पूर्व निर्धारित समय अनुसार बाईक रैली विधायक श्री जयदीप बिहाणी एवं सभापति श्रीमती गगनदीप कौर की अगुवाई में निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली गंगासिंह चौक नगर परिषद से प्रारम्भ होकर सुखाड़िया सर्किल भारत माता चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, श्री हरविंदर सिंह पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।
  श्री आहुजा ने बताया कि रैली में विधायक श्री जयदीप बिहाणी, पार्षदगण, परिषद् अधिकारी कर्मचारियों व आमजन ने भाग लिया। सुखाड़िया सर्किल भारत माता चौक पर जिला कलक्टर द्वारा  ‘‘राष्ट्रीय ध्वज सम्मान तिरंगा’’ की शपथ दिलवाई गई व माननीय विधायक द्वारा ‘‘नशा मुक्त भारत अभियान-ऑप्रेशन सीमा संकल्प-ना करेंगे ना करने देंगे’’ की शपथ दिलवाई गई।
 आयुक्त व सभापति द्वारा अवगत करवाया गया कि 13 व 14 अगस्त को तिरंगा मेला का आयोजन किया जावेगा। आयुक्त द्वारा आमजन से अपील की गई है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आमजन अपने मकान, दुकान, संस्थान पर तिरंगा झण्डा फहरायें व राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इसे ूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर अपलोड करें। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like