सफलता - असफलता स्थिर नहीं रहती, युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े - प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर / राजस्थान विद्यापीठ के संघटक महाविद्यालय विज्ञान संकाय की ओर से महाविद्यालय के सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव सृजन 2025 का आगाज कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रो. मलय पानेरी, डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा, डॉ. सपना श्रीमाली ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीपदान कर किया। प्रारंभ में निदेशक डॉ. सपना श्रीमाली ने समारोह की जानकारी देते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। फतेह सिंह राव को मिस्टर, रानी खटीक को मिस सृजन 2025 के खिताब से नवाजा गया।
विद्यार्थियों ने खम्मा घणी खम्मा घणी ... , मिश्री से मीठी बात थारी, घूमर, शैंकी शैंकी, गुलाबी साड़ी मारी बिंदनी बनावे, मैंने पायल है छनकाई सहित राजस्थानी, पंजाबी एवं रिमिक्स गानों पर जमकर प्रस्तुतियॉ दे उपस्थित अतिथियों का मन मौह लिया।
कुलपति एस.एस. सारंगदेवोत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों , राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित करते हुए कहा कि सफलता - असफलता स्थिर नहीं रहती, सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को आगे बढना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। अपनी विरासत को आने वाली पीढी में रूपांतरिक करने का जिम्मा युवाओं का है।
संचालन डॉ सिद्धिमा शर्मा ने किया जबकि आभार डॉ मंगल श्री दुलावत ने जताया।
इस मौके पर डॉ उत्तम प्रकाश शर्मा, डॉ. भावेश जोशी, डॉ .योगिता श्रीमाली, डॉ पूजा जोशी, डॉ खुशबू जैन, डॉ. लोकेश सुथार , डॉ शक्तिका चौधरी ,डॉ लालिमा शर्मा, रुपेश जूनीवाल सहित विद्यार्थी ने समारोह का लुफ्त उठाया।