GMCH STORIES

एजाज अहमद की फिल्म 'आज के शोले' की शूटिंग मुंबई में चल रही है

( Read 593 Times)

29 Dec 25
Share |
Print This Page

एजाज अहमद की फिल्म 'आज के शोले' की शूटिंग मुंबई में चल रही है

मुंबई  साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर ‘शोले’ एक कल्ट क्लासिक फिल्म थी , जो पिछले 50 सालों से लोगों के बीच पॉपुलर है. इस फिल्म के हर एक डायलॉग लोगों के जुबान पर रहते हैं. अब बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है, जिसका ‘शोले’ से कोई संबंध तो नहीं, लेकिन फिल्म में आपको ‘शोले’ के बाद की कहानी दिखाई जाएग।
7 Heaven Entertainment के बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक एजाज अहमद की ‘आज के शोले’ की शूटिंग आज कल मुंबई के मड आइलैंड में चल रही है , जिसमें आपको ‘शोले’ के बाद क्या हुआ उसे पर्दे पर दिखाएंग। निर्देशक एजाज अहमद ने बताया कि इस फिल्म के लिए  फैय्याज अली खान को मुख्य भूमिका के लिए चुना गया था जिन की अभिनय बहुत अच्छी है वो बॉलीवुड एक्टर अली खान के बड़े पुत्र है और  उनकी ये डेब्यू फिल्म ह।  एजाज अहमद  फिल्म ‘आज के शोले’ के जरिए फैय्याज को लॉन्च कर रहे है। ‘आज के शोले’ एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें नई पीढ़ी के लिए मस्ती, हंसी-ठिठोली और धूमधाम भरे म्यूजिक ह।  फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गया है। निर्देशक एजाज अहमद इससे पहले नोटबंदी पर आधारित फिल्म ‘लाइफ की ऐसी की तैसी’ जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके है। 
इस फिल्म के मुख्य कलाकार है - सक्षम बिजलानी, अदनान शेख,फैय्याज़ अली खान, सरगम शर्मा,गरिमा दीक्षित,रज़ा मुराद,सुनील पाल, एजाज़ अहमद,शाहदाब जकाती,एहसान कुरैशी,अली खान,विकी चढ्ढा,ताहिर कमाल ख़ान, शाहदाब रहबर खान, अंजना नाथन, सीता वर्मा ,अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। और इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like