GMCH STORIES

भाग्य से बड़ा होता है विश्वास– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज

( Read 1232 Times)

31 Dec 25
Share |
Print This Page
भाग्य से बड़ा होता है विश्वास– जगद्गुरु श्री वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज


उदयपुर। आपकी दशा और दिशा भगवान तय करते हैं। भगवान यदि आपके साथ है तो सदा मंगल है लेकिन इसके लिए आपका भगवान पर दृढ़ विश्वास होना जरूरी है। कई बार आप भाग्य के भरोसे रहकर विपरित स्थिति से भी समझौता करते हैं लेकिन विश्वास है तो भाग्य भी बदलता है। भाग्य से भी बड़ा होता है आपका विश्वास। यह उदगार कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु पूज्यपाद वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज ने मीरानगर में चल रहे श्री महालक्ष्मी कोटि कुंकुमार्चन पूजा, यज्ञ, साधना महामहोत्सव में मंगलवार शाम भक्तों को शिव पुराण कथा श्रवण कराते हुए व्यक्त किये।




महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष नानालाल बया, महामंत्री देवेन्द्र मेहता ने बताया कि गुरुदेव ने मृदण्ड ऋषि पुत्र के 16 वर्ष आयु तक जीवन वरदान के प्रसंग को विस्तार से बताया और शिव भक्ति की महिमा, भक्त के विश्वास की महत्ता बताई। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि तकदीर ब्रम्हा लिखते हैं लेकिन शिव उसे बदल सकते हैं। इसलिए भाग्य से बड़ा विश्वास होता है। यह जरूर है कि ईश विश्वास पुनीत हो। पूण्य, ईमानदारी, नीति और सकारात्मकता के साथ हर व्यक्ति जीवन की हर सफलता प्राप्त कर सकता है। पाप के लिए क्षमा मांगो तो करुणामय होकर मांगो, भगवान अवश्य क्षमा करेंगे। भगवान के सामने क्षमा मांगना ही प्रायश्चित है।
कथा के मध्य मार्बल उद्योगपति मुकेश मोदी, एंटरप्रेन्योर उद्योगपति,  युवाओं के प्रेरक नमन पंचोली ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। उनका आयोजन समिति की ओर से अभिनन्दन किया गया। कथा में सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
सुबह महालक्ष्मी सिद्धि साधना, दोपहर में महालक्ष्मी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूरे मनोयोग से भाग ले रही है। गुरुदेव की एक झलक पाने श्रद्धालु सुबह से कतारबद्ध हो जाते हैं। साधना, यज्ञ और कथा के बीच सनातन संस्कृति की शक्ति के अद्भुत रहस्यों और चमत्कारों का अनुभव प्रतिदिन श्रद्धालुओं को अनुभव हो रहा है।
नए वर्ष का स्वागत कीर्तिदान गढ़वी की स्वरलहरियों से –
नए वर्ष के प्रथम दिवस 1 जनवरी को पूज्यपाद वसंत विजयानन्द गिरी जी महाराज के श्रीमुख से एकलिंगजी शिव पुराण कथा में प्रसिद्ध भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नये साल का स्वागत धूमधाम से भक्तिमय होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like