GMCH STORIES

वंदेमातरम् @150 : राष्ट्रगीत की गूंज में उदयपुर ने किया गणतंत्र का गौरवगान

( Read 1019 Times)

26 Jan 26
Share |
Print This Page
वंदेमातरम् @150 : राष्ट्रगीत की गूंज में उदयपुर ने किया गणतंत्र का गौरवगान

उदयपुर, 26 जनवरी।राष्ट्रीय चेतना के अमर स्वर वंदेमातरम् की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर उदयपुर में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के भावों के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह गांधी ग्राउंड में आयोजित हुआ, जहां सम्पूर्ण वातावरण मां भारती की वंदना और देशभक्ति के जयघोषों से गूंज उठा।


समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर अपर जिला कलेक्टर (प्रशासन) दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया।

 

समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल सहित जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजन तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


अनुशासित कदमों ने भरा जोश, परेड बनी आकर्षण का केंद्र

एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के निर्देशन में आयोजित परेड समारोह का प्रमुख आकर्षण रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड की टुकड़ियों ने बैंड की मधुर धुनों पर कदम से कदम मिलाते हुए शानदार मार्च पास्ट किया। अनुशासनबद्ध कदमों और एकरूपता ने दर्शकों में रोमांच और गर्व की अनुभूति कराई। पूरा गांधी ग्राउंड तालियों और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।


शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान

समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी सहित अतिथियों ने शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी, शहीद रतनलाल मीणा के परिजनों तथा स्वतंत्रता सेनानी कन्हैयालाल पालीवाल की धर्मपत्नी का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

विकसित भारत के संकल्प का संदेश

अपने संबोधन में मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि वंदेमातरम् स्वतंत्रता संग्राम के दौरान राष्ट्र चेतना का स्वर बना और आज विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की प्रेरणा दे रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की विकसित भारत – रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना को दूरगामी विकास और रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बताया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और व्यायाम प्रदर्शन ने मोहा मन

बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन अनुशासन और तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। सेंट एंथोनी स्कूल बलीचा के विद्यार्थियों की देशभक्ति नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और वंदेमातरम् की प्रस्तुति बनी विशेष आकर्षण

केंद्रीय कारागृह के बंदीजन ऑर्केस्ट्रा समूह द्वारा प्रस्तुत ऑपरेशन सिंदूर और वंदेमातरम् की संगीतमय प्रस्तुति ने समारोह में जोश और भावनाओं का संचार कर दिया। कार्यक्रम का समापन रेजिडेंसी स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ।

झांकियों में दिखा विकास और सामाजिक चेतना का संदेश

विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों ने समारोह को भव्यता प्रदान की। शिक्षा विभाग की रोबोटिक एजुकेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विवाह उन्मूलन थीम, सामाजिक न्याय विभाग की नशा मुक्ति, चिकित्सा विभाग की शुद्ध आहार तथा पुलिस विभाग की नवीन भारतीय कानूनों पर आधारित झांकियां विशेष रूप से सराही गईं।
झांकी प्रतियोगिता में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रथम, जबकि पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान

समारोह में प्रशासन, चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस, खेल, पत्रकारिता, सामाजिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण, वन संरक्षक राजेश गिरी गोस्वामी, मुख्य आयोजना अधिकारी महावीर प्रसाद, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्रधानाचार्य  डॉ कीर्ति सिंह, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के सीनियर प्रोफेसर अक्षय कुमार मेहरा, न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ गौरव जायसवाल, आरएनटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राघव नेपालिया, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी मावली डॉ रमेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार बड़गांव रमेश कुमार, विकास अधिकारी फलासिया प्रतापसिंह मीणा, एमएलएसयु के योग थेरेपिस्ट एवं काउंसर डॉ पलक जैन, पशु चिकित्सालय उदयपुर के पशुधन निरीक्षक डॉ राजेंद्र कुमार मेघवाल, खेमराज कटारा सेटेलाइट चिकित्सालय हिरण मगरी के सीनियर नर्सिंग अधीक्षक चंद्रपालसिंह चौहान, सहायक विकास अधिकारी बड़गांव हितेषचंद्र जोशी, सहायक अभियंता एवीवीएनएल मादड़ी हरिप्रसाद शर्मा, मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी वल्लभनगर डॉ कुलदीप लौहार, सुंदरसिंह भण्डारी राजकीय जिला चिकित्सालय अंबामाता की नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती पूनम घारू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निजी सहायक डॉ नरेश कान्जा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक कार्यालय के संस्थापन अधिकारी सुनील भटनागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय के संस्थापन अधिकारी अजीज खां पठान तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर हितेष कुमार पूर्बिया को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सहायक प्रोग्रामर सुश्री रूबी कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी विजय खटीक, पटवारी गिरीश कुमार त्यागी, सीएस कंपनी सेक्रेटरी तिथि बोहरा, भू अभिलेख निरीक्षक भूरसिंह मकवाना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्रसिंह चौधरी, सूचना सहायक नंदनसिंह, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती मनाली भट्ट, दंत चिकित्सक डॉ मनु बसंल, वरिष्ठ अध्यापक लीला जाट, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र हरिजन, असिस्टेंट एरिया मैनेजर लक्ष्मण मेघवाल, अध्यापक नारायणसिंह चौहान, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी, अध्यापक मनीष कुमार शर्मा, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य अधिकारी दाडमदास वैष्णव, स्टेनोग्राफर किशन खारोल, पीएचईडी के वरिष्ठ सहायक जगदीश कुमावत, एसडीएम कार्यालय मावली के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कटेवा, कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक स्थापना अनुभाग गणेशसिंह परमार, एसपी ऑफिस के वरिष्ठ सहायक पर्वतसिंह चौहान, पंचायत समिति गिर्वा के कनिष्ठ सहायक राहुल शिवा शर्मा को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में एडीएम सिटी कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ललित कुमार सुरेला, होमगार्ड कार्यालय के कांस्टेबल गोविन्दसिंह सोलंकी, जिला एवं सेशन न्यायालय के प्रोटोकॉल लिपिक व रीडर धीरज पंवार, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक कुशल नागदा, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता रोहित कुमार शर्मा, दैनिक भास्कर के पत्रकार अनूप पाराशर, दैनिक भास्कर के पत्रकार गोपाल दशोरा, पत्रकार प्रकाश शर्मा, राजस्थान पत्रिका के चीफ रिपोर्टर पंकज वैष्णव, कयाकिंग खिलाड़ी कनिष्का कुमावत, एनआईसी के जिला नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर सुनील कुमावत सुखवाल, सीएचसी कोटड़ा की महिला स्वास्थ्य दर्शिका श्रीमती सुबी चेरियन, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के छात्र अंशुल शर्मा, नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवक मनोज जीसी, सहायक वनपाल भैरूलाल गाडरी, पर्यावरणविद् दर्शनकुमार मेनारिया, टीम लैक्रोज उदयपुर, केमल राइडिंग कोच शोर्या जैन, जूडो खिलाड़ी गंगा थापा, प्रगतिशील कृषक नारायणसिंह राव, बॉक्सिंग खिलाड़ी ताश्री मेनारिया, एनसीसी ग्रु्रप हेड क्वार्टर उदयपुर के शिप मॉडलिंग स्टोर कीपर प्रकाश टेलर, सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश गुर्जर, गायक जगदीशलाल पालीवाल, एडब्ल्यूसी गंगादेवी, मोहिनीकुमारी मीणा, डायट उदयपुर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेशचंद्र बड़गुर्जर, एडीएम प्रशासन कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भगवतसिंह गहलोत, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक कर्मचारी हीरालाल शर्मा, जिला कलक्टर कार्यालय के सहायक कर्मचारी भैरूसिंह सारंगदेवोत, नगर निगम सफाई कर्मचारी श्रीमती रेखा/नारायण एवं लीला/भैरूलाल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य समारोह में ही उपखण्ड स्तर पर 15 लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें आदिनाथ सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ रितु भटनागर, युडीए की सहायक नगर नियोजक सुश्री निकिता शर्मा, सहायक लेखाधिकारी श्रीमती पायल राव, फार्मासिस्ट मनीष चापावत, तहसील गिर्वा के वरिष्ठ सहायक हर्षवर्धन मेहरू, कृषि विभाग के कनिष्ठ सहायक रतनलाल धाकड़, अभियोजन कार्यालय के कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र कुमार पटेल, उपखण्ड कार्यालय गिर्वा के कनिष्ठ सहायक हनुमानराम, सूचना सहायक कृष्ण कुमार पारगी, सूचना सहायक विजय मीणा, हेयर कटिंग डिजाइनर कैलाश सेन, स्पोर्टस् कोच समर फतहसिंह राठौड़, एथलिट अंशुमान शेखावत, शिक्षाविद् डॉ रश्मि पंचोली तथा एनसीसी गु्रप हेड क्वार्टर की सुश्री अनिंदिता शाक्यशामिल रहे।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like