GMCH STORIES

नव वर्ष मिलन समारोह पर लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला पत्रकारों से हुए रूबरू, पत्रकारों को नव वर्ष की दी बधाई

( Read 612 Times)

31 Dec 25
Share |
Print This Page
नव वर्ष मिलन समारोह पर लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला पत्रकारों से हुए रूबरू, पत्रकारों को नव वर्ष की दी बधाई

 कोटा,नव वर्ष मिलन समारोह पर कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पत्रकारों से हुए रूबरू हुए। उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों को

  वर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के विकास विजन में पूरे विश्वास से कहा कि वर्ष 2027 तक कोटा में बनने वाले ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू हो जायेगी और इसी के साथ विकास के कई आयाम जो रुके हुए हैं, वह परवान चढ़ने लगेंगे। स्पीकर बिड़ला ने कहा कोटा एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड़ का बजट केंद्र सरकार से मंजूर हो चुका है, दो टेंडर होचुके हैं और इसकी प्रगति की वे स्वयं दिल्ली में बैठकर नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ समीक्षा भी नियमित रूप से कर रहे हैं। बिड़ला ने कहा कि कोटा के पुराने एयरपोर्ट पर हम पायलट ट्रेंनिंग हब बनाना चाहते हैं, कई कंपनियों से बातचीत चल रही है और मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2026 में यह काम करना शुरू कर देगा। बिरला ने कहा कि कोटा में कोचिंग में मंदी के असर को कम करने के लिए हम पर्यटन और उद्योग परपूरा फोकस कर रहे हैं, कोचिंग के ठहराव को दूर करने के लिए सभी बाधाओं को दूर करने का भी प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में कोटा की रेलवे कनेक्टिविटी में कोटा शहर के दोनों स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य भी 2026 में पूरा हो जायेगा, रेलवे की और भी कई योजनाओं पर काम चल रहा है, जिनका फायदा भी कोटा की कनेक्टिविटी की गति बढ़ाने में मिलेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है, सवाई माधोपुर क्षेत्र में थोड़ा सा काम बाकी है, जो अगले कुछ महीनो में पूरा हो जायेगा, इसका फायदा कोटा एयरपोर्ट को भी मिलेगा क्योंकि सवाई माधोपुर आने वालों सैलानियों को जयपुर के बजाय कोटा नजदीक पड़ेगा, इस एक्सप्रेस वे के जरिए 1 घंटे में सवाई माधोपुर से कोटा पहुंचना संभव हो जायेगा।

 

पानी केवल हमारे पास है-सांसद बिरला ने कहा कि राजस्थान में प्रचुर मात्रा में पानी कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र में ही उपलब्ध है, परवन, नवनेरा और गरड़दा बांधों से पानी की उपलब्धता पूरे संसदीय क्षेत्र में बढ़ाने केप्रयास हो रहे हैं, इस कारण पानी की जरूरत वाले उद्योग कोटा बूंदी में आएंगे, कई उद्योगपतियों से बात भी चल रही है।

 

सोयाबीन का विकल्प-कृषि के विकास और उन्नत कृषि पर अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि हाडोती में सोयाबीन प्रमुख फसल है लेकिन इसके उत्पादन में निरंतर गिरावट आ रही है, इस कारण इसका सब्सीट्यूट भी खोजा जा रहा है ताकि किसान सोयाबीन की जगह अन्य फसल करके अपने आमदनी बढ़ा सके। फरवरी में कोटा में कृषि से संबंधित बड़ा एक्सपो आयोजित किया जायेगा, जिससे किसानों को नवीनतम जानकारियां मिलेगी और वह अपने पैदावार बढ़ाने के उपाय कर पायेंगे।

 

चंबल रिवर फ्रंट को भाजपा के नेता और मंत्रियों द्वारा बार-बार सफेद हाथी बताये जाने के सवाल पर स्पीकर बिड़ला ने कहा की 2 साल में इन सबका जवाब मिल जायेगा, एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही कोटा में देश-विदेश का पर्यटन बढ़ेगा, रिवर फ्रंट पर होटल वगैरा विकसित होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like