GMCH STORIES

एमपीयूएटी में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

( Read 706 Times)

26 Jan 26
Share |
Print This Page

एमपीयूएटी में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

उदयपुर, 26 जनवरी।महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) परिसर स्थित खेल मैदान में देश का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट-गाइड कैडेट्स ने अनुशासित परेड के माध्यम से सलामी दी।


कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों को समझने का अवसर है। उन्होंने कहा कि “कर्तव्य और अनुशासन को जीवन का आधार बनाएं—यदि गण सही होगा तो तंत्र सही होगा।” साथ ही शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार—विश्वविद्यालय के तीनों स्तंभों पर विशेष जोर दिया।

शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियां:
राजस्थान कृषि महाविद्यालय की छात्रा नंदिनी नागदा का चयन गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए तथा पीयूषा शर्मा का चयन प्रधानमंत्री फेलोशिप के लिए हुआ। ऐश्वर्या धाकड़, खुशी धाकड़ एवं मुस्कान हरितवाल को NAAS कन्या फेलोशिप प्राप्त हुई। खाद्य विज्ञान एवं पोषण विभाग के छात्र अविराज सिंह ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप (शॉटगन), नई दिल्ली में पाँचवां स्थान प्राप्त किया—शीर्ष पाँच में वे राजस्थान के एकमात्र छात्र रहे।

अनुसंधान क्षेत्र:
विश्वविद्यालय द्वारा विकसित अफीम की किस्म “चेतक अफीम” को राष्ट्रीय स्तर पर अनुमोदन हेतु चिन्हित किया गया। वर्ष 2025 में मूंगफली (प्रताप मूंगफली-4), अश्वगंधा (प्रताप अश्वगंधा-1), असालिया (प्रताप असालिया-1) एवं ईसबगोल (प्रताप ईसबगोल-1)—चार फसली किस्मों को भारतीय गजट में अधिसूचित किया गया।

प्रसार शिक्षा:
वर्ष 2025 में निदेशालय एवं कृषि विज्ञान केंद्रों द्वारा कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं समन्वित कृषि प्रणाली पर आधारित 8 दीर्घावधि और 17 लघुअवधि प्रशिक्षण आयोजित किए गए, जिनमें 873 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त 77 संस्थागत, 95 असंस्थागत और 150 प्रायोजित प्रशिक्षणों में कुल 12,212 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत व नृत्य सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उत्कृष्ट सेवाओं व उपलब्धियों के लिए 2 प्राध्यापकों, 3 टीम अवार्ड, 3 विशेष अवार्ड, सह-शैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के 16 प्रगतिशील कृषकों को कृषि में नवाचार हेतु सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय की समस्त इकाइयों में ध्वजारोहण किया गया। राजस्थान कृषि महाविद्यालय में डॉ. एस.एस. लखावत, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में डॉ. धृति सोलंकी, अनुसंधान निदेशालय में डॉ. अरविंद वर्मा, कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ. सुनील जोशी तथा प्रसार शिक्षा निदेशालय में डॉ. आर.एल. सोनी ने ध्वजारोहण किया।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता, निदेशक, वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परेड का नेतृत्व अंडर ऑफिसर चंचल चौधरी ने किया तथा संचालन विशाखा बंसल ने किया। समारोह के पश्चात वृक्षारोपण एवं खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कुलसचिव श्री अशोक कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वित्त नियंत्रक श्रीमती दर्शना गुप्ता ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like