GMCH STORIES

पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में “SKILL UP PROGRAM EMPOWERING THE NEXT GENERATION”  पर  प्रशिक्षण

( Read 311 Times)

24 Dec 25
Share |
Print This Page

पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में “SKILL UP PROGRAM EMPOWERING THE NEXT GENERATION”  पर  प्रशिक्षण

पेसिफिक अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज में विद्यार्थियों के समग्र कौशल विकास एवं रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से “SKILL UP PROGRAM EMPOWERING THE NEXT GENERATION” पर  प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. मुकेश श्रीमाली (निर्देशक पेसिफिक पॉलिटेक्निक कॉलेज) ने बताया की  यह कार्यक्रम भारत की अग्रणी CSR पहल के अंतर्गत INFOSYS  द्वारा वित्तपोषित तथा Centum Foundation द्वारा क्रियान्वित किया गयाजिसे Innovation Comes Jointly (ICJ)  के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार जी थे I इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को सशक्त बनाना हैजो अनुभवआत्मविश्वास या उपयुक्त कौशल के अभाव में रोजगार प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करते हैं। ICJ  एक इम्प्लीमेंटिंग पार्टनर के रूप मेंकौशल अंतर को पाटने एवं बेरोजगार युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। Infosys CSR कार्यक्रम के अंतर्गत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को निःशुल्क रोजगारोन्मुखी एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया की 60 घंटे की इस व्यापक प्रशिक्षण श्रृंखला में सॉफ्ट स्किल्सडिजिटल साक्षरतानॉन-फाइनेंस विद्यार्थियों के लिए फाइनेंससंचार कौशलसमय एवं व्यक्ति प्रबंधनइंटरव्यू स्किल्सयोजना एवं प्राथमिकता निर्धारणई-मेल शिष्टाचारप्रोफाइल निर्माण तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का परिचय जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। इस अवसर पर पेसिफिक अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के प्रो. हेमंत कोठारी जी ने कहा की यह  प्रशिक्षण विद्यार्थियों को व्यावहारिक एवं उद्योग-उन्मुख कौशल से सशक्त बनाने की एक उत्कृष्ट पहल है  व अर्जित कौशल उनके उज्ज्वल भविष्य एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पेसिफिक अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग & प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ. शंकर चौधरी जी ने  विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण की सफल पूर्णता पर हार्दिक बधाई। अन्त में छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए व  मुख्य प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार जी को उपहरणा व स्मृति  चिन्ह भेट किया गया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like