GMCH STORIES

मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स कोर्स का आयोजन

( Read 53 Times)

08 Nov 25
Share |
Print This Page
मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स कोर्स का आयोजन

उदयपुर : इंडियन एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स (एओएमएसआई ) द्वारा ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए फाउंडेशन एवं स्किल्स कोर्स का सफल आयोजन पैसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, देबारी, उदयपुर में 5 और 6 नवम्बर को किया गया।
पैसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, देबारी, के प्रिंसिपल  डॉ भगवान दास राय ने बताया कि कुल 80 स्नातकोत्तर छात्रों ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान से भाग लिया। दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में क्लिनिकल समझ और प्री-ऑपरेटिव एवं पोस्ट-ऑपरेटिव स्किल्स को मजबूत बनाना था।
मुख्य फैकल्टी में डॉ. कृष्णमूर्ति बोनंथाया और डॉ. आदित्य मूर्ति (बेंगलुरु), डॉ. प्रीति जैन (जबलपुर),  डॉ. अलका छाबड़ा (गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर), डॉ. सोनल आंचलिया (अहमदाबाद), डॉ. रामराजू (AIIMS नागपुर), डॉ. शालू बंसल, डॉ. प्रशांत, और डॉ. अंजनय दुबे शामिल थे।
कार्यक्रम में प्रमुख विषयों जैसे सिस्टमेटिक एग्ज़ामिनेशन, इमेजिंग, हीमेटोलॉजी, एंडोक्राइन एवं न्यूरोलॉजिकल मूल्यांकन, पोस्टऑपरेटिव केयर और इमरजेंसी मैनेजमेंट पर व्याख्यान दिए गए। इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन, केस-बेस्ड लर्निंग और हैंड्स-ऑन सेशंस भी आयोजित किए गए। डॉ. हिमांशु गुप्ता, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, पैसिफिक डेंटल कॉलेज, ने कोर्स डायरेक्टर के रूप में कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
प्रतिभागियों ने इंटरएक्टिव शिक्षण पद्धति और व्यावहारिक क्लिनिकल अनुभव को अत्यंत उपयोगी बताया। यह कार्यक्रम एओएमएसआई की इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि संगठन स्नातकोत्तर शिक्षा को सुदृढ़ बनाने और भारत में मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के भविष्य को मजबूत करने के लिए सतत प्रयासरत है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like