उदयपुर : पिम्स मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पी. पी. शर्मा को भरत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित selsinzcon 2025 नेशनल कांफ्रेंस में (FCLS) फैलो ऑफ द इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ लेप्रोस्कोपिक सर्जन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड डॉ. शर्मा को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में उच्चस्तरीय गुणवत्ता हासिल करने के लिए प्रदान किया गया। डॉ. शर्मा दूरबीन द्वारा अपेन्डिक्स, पित्त की थैली में पथरी, हाइडेटिड सिस्ट ऑफ लीवर, लीवर की रसोली, हर्निया, आंतों की गांठ व रूकावट के ऑपरेशन में निपूर्ण हैं।