विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिले में विभिन्न विभागों की योजनाओं, गतिविधियों एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभाग वार लंबित शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण के लिए पाबंद किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में लगने वाले समय, शिकायतकर्ता की संतुष्टि आदि पैरामीटर्स के आधार पर राज्य और जिला औसत से तुलना करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेंद्र ओझा ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों ने फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की प्रगति जानी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरमाराम , जिला आयोजना अधिकारी महावीरप्रसाद सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।