उदयपुर। राॅअर होटल ने सेलिबेशन माॅल के पीछे होटल परिसर में पहली बार उदयपुर में विश्व प्रसिद्ध डीजे ऐरेरो की प्रस्तुति का शानदार आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आज इसकी सॉफ्ट लॉन्चिंग के बाद राॅअर का यह पहला बड़ा म्यूजिक इवेंट था, जिसने इसे उदयपुर के एक न्यू जेनेरेशन कल्चरल सेंटर के रूप में स्थापित कर दिया।
राॅअर के पार्टनर मयंक सोती ने बताया कि अपने जॉनर-ब्लेंडिंग साउंड और हाई-ऑक्टेन, इमर्सिव सेट्स के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाले डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस उदयपुर के दर्शकों के लिए एक बिल्कुल नया म्यूजिकल एक्सपीरियंस था। खचाखच भरे वेन्यू और जबरदस्त एनर्जी से भरपूर इस माहौल ने यह साबित कर दिया कि उदयपुर में सोच-समझकर क्यूरेट किए गए, ग्लोबल एक्सपीरियंस की मांग लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में पहली बार ग्लोबल आइकॉन डीजे ऐरेरो की प्रस्तुति सभी के लिये बेहद खास रही। शुरुआत से ही राॅअर के साथ हमारा विजन रहा है कि हम शहर की आत्मा और लोगों से जुड़े रहकर, यहां विश्वस्तरीय और सोच-समझकर चुने गए अनुभव लेकर आएं औरइस उत्साहपूर्वक प्रस्तुति के साथ जुड़ाव और लोगों की भावनाएं देखी गई। इससे यह विश्वास और मजबूत हो गया कि उदयपुर अब एक नए, ग्लोबल लेकिन जड़ों से जुड़े सांस्कृतिक अनुभव के लिए तैयार है।
उन्होंनेे बताया कि हम राॅअर को एक ऐसे स्पेस के रूप में विकसित करना चाहते हैं, जो शहर और उसकी कम्युनिटी के साथ आगे बढ़े।
गौरतलब है कि दिन में सुकूनभरे बिस्ट्रो से लेकर शाम को जीवंत लाउंज में सहज रूप से बदलने की अवधारणा राॅअर के इस इवेंट में पूरी तरह जीवंत नजर आई। बातचीत से भरे शांत माहौल से हाई-एनर्जी नाइटलाइफ तक का यह ट्रांजिशन इस बात को दर्शाता है कि राॅअर को एक बहुआयामी स्पेस के रूप में तैयार किया गया है, जहां मॉर्निंग कॉफी, बिजनेस लंच, सोशल इवनिंग्स और सेलिब्रेटरी नाइट्स सभी के लिए जगह है।
राॅअर के पार्टनर मयंक सोती दो दशकों से अधिक समय बाहर रहने के बाद अपने शहर लौटे हैं। फिलहाल फरवरी 2019 तक एडलवेईस ग्रुप की ईसीएल फाईनेन्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रह चुके मयंक अपने साथ गहरा लीडरशिप अनुभव और उदयपुर से एक भावनात्मक जुड़ाव लेकर आए हैं। उनकी वापसी का उद्देश्य शहर की मशहूर मेहमाननवाजी को सम्मान देते हुए, उसमें एक नया वैश्विक दृष्टिकोण जोड़ना है।
ओपनिंग के तुरंत बाद किसी अंतरराष्ट्रीय कलाकार की मेजबानी कर राॅअर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि उदयपुर में विश्वस्तरीय म्यूजिक, फूड और अनुभवों को एक साथ लाने वाला सांस्कृतिक हब बनने से अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में यह कहें तो कतई गलत नहीं होगा कि डीजे ऐरेरो की यह डेब्यू परफॉर्मेंस न केवल राॅअर के भविष्य के प्रोग्रामिंग की दिशा तय कर चुकी है, बल्कि शहर के बदलते सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है। इस अवसर पर करण अहलूवालिया,प्रिया सोती,मिलोनी बाबू भी मौजूद थे।