बांसवाड़ा। आयुक्त नगर परिषद बांसवाड़ा ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में नगर परिषद बांसवाड़ा द्वारा दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर शहर के कॉलेज रोड स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं साथ ही वंदे मातरम् बाइक रैली एवं शहर में स्थापित स्कूलों में चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें परिषद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के टीचर एवं विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया ।