उदयपुर । उदयपुर महिला समृद्धि अर्बन को.ऑपरेटिव बैंक लि की अशोक नगर शाखा का स्थापना दिवस गुरुवार 8 जनवरी 2026 को ग्राहकों की सहभागिता के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैंक अध्यक्ष डॉ किरण जैन ने बताया कि सम्मेलन में ग्राहकों से सुझाव आमंत्रित किए गए तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।
डॉण् किरण जैन ने बताया कि अच्छे लेन.देन करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने हेतु लॉटरी निकाली गईए जिसमें प्रथम पुरस्कार श्री प्रवीण जैनए द्वितीय श्री शिव कुमार उपाध्याय एवं तृतीय पुरस्कार श्री पंकज कुमार चित्तौड़ा को मिला। विजेताओं को उपरना एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
शाखा प्रबंधक प्रेमलता काबरा ने बताया कि अशोक नगर शाखा ने अपने 23 वर्षों के कार्यकाल में 2721.10 लाख रुपये की जमा राशि एकत्र की है तथा 1035.01 लाख रुपये के ऋण वितरण कर उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
कार्यक्रम में बैंक की अध्यक्ष डॉ किरण जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदड़ा, निदेशक डॉ महिमा सामर, निशा सालवी, विद्या किरण अग्रवाल, सुभाषिनी शर्मा, खुशबू मालवीय सहित बैंक कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित रहे।