उदयपुर | राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय का 40वां स्थापना दिवस 12 जनवरी को एग्रीकल्चर संकाय के कृषि भवन के सभागार में प्रातः 10 बजे समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। समारोह को लेकर शुक्रवार को कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर , अकादमिक, गैर अकादमिक कार्यकर्ताओं के अलावा विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं पूर्व कार्यकर्ता शरीक होंगे। समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि सुदूर आदिवासी गांव व वंचित वर्ग तक शिक्षा की अलख पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर द्वारा तीन रूपये व पांच कार्यकर्ताओें के साथ आजादी के 10 वर्ष पूर्व 1937 में स्थापित संस्था को 12 जनवरी, 1987 को यूजीसी ने डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया। समारोह के प्रांरभ में श्रमजीवी महाविद्यालय एवं प्रतापनगर स्थित केन्द्रीय परिसर में लगी जनुभाई की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया जायेगा।
बैठक में प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. गजेन्द्र माथुर, ़डॉ. शैलेन्द्र मेहता, डॉ. निवेदिता, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. राजन सूद, डॉ. लीली जैन, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. बीएल श्रीमाली, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. हिम्मत सिंह चूण्डावत सहित कमेटी सदस्य उपस्थित थे।