GMCH STORIES

वडाला क्लासेस में आयोजित हुआ युवा संवाद कार्यक्रम

( Read 280 Times)

20 Jan 26
Share |
Print This Page

वडाला क्लासेस में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शंकर गौरा ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उनके सवालों के उत्तर दिए।
युवा संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शंकर गौरा ने बताया कि पिछली सरकार में 19 बार पेपर लिक हुए थे जिसमें कई लोग सलाखों के पीछे गए । लेकिन पिछले 2 साल के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ और इससे संबंधित कोई गिरफ्तारी की तो कोई बात ही नहीं है।
राजस्थान में पिछले दो वर्षों में रोजगार के नए अवसरों के द्वार खुले हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक लगभग 1 लाख युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि 75 हजार पद भर्ती प्रक्रिया की पाइपलाइन में हैं। सरकार द्वारा वर्ष 2026 में 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया गया है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों में जहां लगभग 2.13 लाख नियुक्तियां हुई थीं, वहीं भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है और मात्र दो वर्षों में कांग्रेस से अधिक होने की संभावना है। सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी समयबद्ध और पेपर लीक से मुक्त बनाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिससे युवाओं में भरोसा बढ़ा है और रोजगार को लेकर सकारात्मक माहौल बना है।
 राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं के लिए घोषित एक लाख सरकारी भर्तियों को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार युवाओं को पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और सुरक्षित भविष्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में पेपर लीक पर सख्त बंदी को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। शंकर गौरा ने कहा कि पूर्व में युवाओं के साथ हुए अन्याय को समाप्त करने के लिए सरकार ने ठोस कानून और कड़े प्रशासनिक कदम उठाए हैं, जिससे अब प्रतिभावान युवाओं को उनका हक मिल सकेगा।
विद्यार्थियों ने खुलकर अपनी जिज्ञासाएं और सुझाव रखे, जिनका समाधान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में विश्वास जगाना और उन्हें सरकार की नीतियों से सीधे जोड़ना रहा।
इस मौके पर भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी विद्यार्थी खुद पर और सरकार पर विश्वास रखें और अपने प्रयास जारी रखें सफलता अवश्य मिलेगी।

 मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि भाजपा शहर जिला महामंत्रि पारस सिंघवी भाजपा प्रदेश सहकारिता संयोजक प्रमोद सामर और सौरभ बडाला एवं शिक्षकों की मौजूदगी रही वहीं युवा संवाद में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like