दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल रहे। विद्यालय प्रांगण को तिरंगे रंगों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात् राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अर्पूवा अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में संविधान के मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों तथा विद्यार्थियों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, ईमानदारी एवं देशसेवा को जीवन का आधार बनाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि श्री गोविंद अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि विद्यालय केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि संस्कारों एवं देशभक्ति की भावना विकसित करने का भी केंद्र है। वहीं उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करते हुए युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, समूहगान एवं प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।