दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा आठवीं के दो अत्यंत प्रबुद्ध व होनहार छात्रों रितिशा जैन तथा रेयांश जैन ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन स्टेट लेवल कैंप - 2026 में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। यह प्रतियोगिता जे आई ई टी , जोधपुर में 11 जनवरी 2026 को आयोजित की गई थी। प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में रितिशा जैन ने रैंक तीन प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि रेयांश जैन ने स्कूल, जिला तथा राज्य तीनों स्तरों पर अव्वल आकर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया और विद्यालय को गौरव प्रदान किया है। रेयांश ने वीवीएम स्टेट लेवल कैंप- 2026 में रैंक 2 प्राप्त की है। रेयांश अब मई माह में एम्स, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली विद्यार्थी विज्ञान मंथन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगा। प्राचार्य संजय नरवरिया तथा उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने बच्चों व अभिभावक को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।