GMCH STORIES

एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित, 23.37 प्रतिशत रहा परिणाम 

( Read 580 Times)

30 Jan 26
Share |
Print This Page

एफएमजीई दिसंबर 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित, 23.37 प्रतिशत रहा परिणाम 

उदयपुर। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) दिसंबर 2025 सत्र का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 17 जनवरी 2026 को आयोजित की गई थी।

एजुकेशन काउंसलर विकास छाजेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में कुल 43,933 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 10,264 अभ्यर्थी सफल रहे, जबकि 32,604 परीक्षार्थी असफल रहे। वहीं चार परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन लंबित होने के कारण उनका परिणाम रोक दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1,061 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड 6 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस सत्र में कुल परिणाम 23.37 प्रतिशत रहा, जबकि जून 2025 की परीक्षा में यह प्रतिशत 18.61 रहा था, जिससे इस बार परिणाम में सुधार देखने को मिला है।

उल्लेखनीय है कि एफएमजीई परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 150 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। एफएमजीई परीक्षा के माध्यम से विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों को भारत में डॉक्टर के रूप में कार्य करने की पात्रता प्राप्त होती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थियों को भारत में इंटर्नशिप भी करनी होती है।

विकास छाजेड़ ने बताया कि उदयपुर से भी कई विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें शुभम पाटीदार, हिरांशी शाह, यशवर्धन गौर, ऋषि बाहेती, गोल्डन सिंह पंवार, सेजल बडीवाल, विवेक प्रजापत, रुद्राक्ष आचार्य सहित और भी अन्य विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं मेंटर डॉ. प्रियांश जैन को दिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like