GMCH STORIES

काका जी जैसा कोई नहीं........! निर्देशक सिद्धार्थ नागर 

( Read 667 Times)

29 Dec 25
Share |
Print This Page

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

काका जी जैसा कोई नहीं........! निर्देशक सिद्धार्थ नागर 

  प्रसार भारती ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन द्वारा आरम्भ किये गए ओ.टी.टी.चैनल वेव्स के लिए सार्थक चित्रम के बैनर तले बन रही टी.वी. श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' के लिए बतौर लेखक निर्देशक अनुबंधित किए जाने के बाद से ही निर्माता, लेखक व निर्देशक सिद्धार्थ नागर बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं। लखनऊ में 'प्रतिबद्ध' की शूटिंग के बाद मुंबई के विभिन्न लोकेशन साई कुटीर, पुष्पा बंगलो, एस जे स्टूडियो, फिल्म सिटी, चांदिवली स्टूडियो आदि में शूटिंग का कार्य प्रगति पर है। भारतीय फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना अभिनीत धारावाहिक 'रघुकुल रीत सदा चली आई' को निर्देशित करने के अलावा 'कोई तो हो', 'अर्धनारीश्वर और 'साब जी' जैसे सफल लोकप्रिय धारावाहिकों का लेखन व निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ नागर, दूरदर्शन और इसके सहयोगी चैनलों के लिए लगभग 3000 घंटे से अधिक के प्रोग्राम का निर्माण और निर्देशन भी कर चुके हैं। सिद्धार्थ नागर इन दिनों 'प्रतिबद्ध' को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं। पिछले दिनों साकी नाका,अंधेरी (ईस्ट),मुंबई स्थित एस जे स्टूडियो में 'प्रतिबद्ध' के सेट पर मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिला। पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश:

 


 

 


* टी.वी. श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' के बारे में कुछ खास बात बताना चाहेंगे....?

------" 'प्रतिबद्ध' की सबसे खास बात ये है कि धारावाहिक 'हमलोग' और 'बुनियाद' के चर्चित अभिनेता अभिनव चतुर्वेदी लगभग 35 साल बाद इस टी वी श्रृंखला में काम करते हुए अभिनय की दुनियां में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर रहे हैं। 'प्रतिबद्ध' में उनकी काफी दमदार भूमिका है।"

* 'प्रतिबद्ध' की कास्ट व क्रेडिट्स के बारे में कुछ जानकारी देना चाहेंगे......?

--------" 'प्रतिबद्ध' में अभिनव चतुर्वेदी के अलावा 
अयूब खान, राजू खेर, अविनाश सजवानी, यश सिंह,अक्षमा, आस्था चौधरी, बृजेंद्र काला, किशोरी शहाणे, श्वेता रस्तोगी, दामिनी दवे, दीप्ति मिश्रा, अक्षिता अरोड़ा एवं प्रीति कोचर ने काम किया है। साथ में लखनऊ की प्रतिष्ठित अभिनेत्री डॉ.अनीता  सहगल भी महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आयेंगी। 'प्रतिबद्ध' के सह निर्माता आकाश वशिष्ठ, दिनेश सहगल, कैमरामैन मुकेश शर्मा, एडिटर महेंद्र कुमार, क्रिएटिव हेड अर्चना सेकिया, प्रोडक्प्रशन हेड प्रवीण सोरते और कला निर्देशक महेंद्र राऊत हैं।"

* आपके निर्देशन में बनी धारावाहिक 'रघुकुल सदा चली आई' सुपर स्टार राजेश खन्ना उर्फ काका जी की सबसे सफल व चर्चित धारावाहिक मानी जाती है। काका जी के साथ काम करने का अनुभव आपका कैसा रहा....?

--------" धारावाहिक 'रघुकुल सदा चली आई' में काम करने के लिए पहले तो काका जी तैयार ही नहीं थे लेकिन पूरी कहानी सुनने के बाद वो काफी प्रभावित हुए और नए कलाकारों के साथ काम करने को राजी हो गए। उनके साथ काम करने के क्रम में मुझे काफी कुछ उनसे सीखने को भी मिला। सच कहूँ तो उनके सानिध्य में रहकर मैने बहुत कुछ पाया....।  'रघुकुल सदा चली आई' के 100 एपिसोड पूरा करने के बाद एक और धारावाहिक का निर्माण व निर्देशन मैं करने वाला था। परन्तु 18 जुलाई 2012 को काका जी के निधन के वज़ह से पुनः मै उनके साथ काम नहीं कर पाया.....इसे मैं अपना दुर्भाग्य मानता हूँ। काका जी ने सफलता और लोकप्रियता का जो इतिहास रचा है और स्टारडम को जिस ढंग से परिभाषित किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। काफी इमोशनल इंसान थे वो...दूसरों की तकलीफ़ में सदैव खड़ा रहने की कूवत केवल उनमें थी.... ये मैने बहुत करीब से देखा है.....मैं तो यही कहूंगा कि काका जी जैसा कोई नहीं.....।" 

* नागर जी..... ये बताइए कि आपकी नवीतम टी.वी. श्रृंखला 'प्रतिबद्ध' से दर्शक कब तक रूबरू हो पाएंगे...?

------- 'प्रतिबद्ध' का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है। बहुत जल्द ही ये दर्शकों तक पहुंचने वाली है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like