नेत्रदान के प्रति शहर में जागरूकता बढ़ती जा रही है, समाचार पत्रों के लगातार सहयोग से सटीक और सकारात्मक जानकारी पाठकों तक जाने से शहर में नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ा है । इसी माह में संस्था शाइन इंडिया के सहयोग से, 26 दिवंगतों के नेत्रदान हाडोती संभाग में संपन्न हुए हैं ।
मंगलवार सुबह में,सबसे पहले दादाबाड़ी निवासी प्रकाश हरसोरा के पुत्र वैभव जैन का अल्प आयु में आकस्मिक निधन होने के उपरांत परिजनों ने शोक की घड़ी में नेत्रदान के कार्य संपन्न करवाया ।
मंगलवार शाम को महावीर नगर थर्ड निवासी सत्य प्रकाश अग्रवाल (सेवानिवृत्त बैंक कर्मी) के आकस्मिक निधन के उपरांत उनके पुत्र शशांक अग्रवाल ने सभी की सहमति लेने के उपरांत पिता सत्य प्रकाश का नेत्रदान संपन्न करवाया ।
इसी क्रम में स्टेशन क्षेत्र,जैन मंदिर रोड निवासी विनोद कुमार देवानी के आकस्मिक निधन पर उनके बेटे पंकज देवानी ने,चाचा सतीश और विजय कुमार देवानी की सहमति से पिता विनोद का नेत्रदान संपन्न करवाया। ज्ञात हो कि,काफी समय पहले विनोद के पिता भगवान दास का भी नेत्रदान परिजनों ने संपन्न करवाया था।
इस तरह से बीते 18 घंटे में शहर में शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से 6 नेत्रों का संकलन हुआ । इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि,अभी तक इस माह 26 दिवंगतों के नेत्रदान संपन्न हो चुके हैं ।