GMCH STORIES

वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान (श्रमदान कार्यक्रम) का हुआ आयोजन

( Read 343 Times)

15 Dec 25
Share |
Print This Page

वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  स्वच्छता अभियान (श्रमदान कार्यक्रम) का हुआ आयोजन

जैसलमेर । शासन सचिव, स्वायत शासन विभाग, जयपुर के वर्तमान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के निर्देशानुसार कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर कई गतिविधियों एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जा रहे है। इसी कड़ी में नगर परिषद जैसलमेर द्वारा स्वर्णनगरी को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के उद्देश्य से राविवार को प्रातः 7.30बजे से 8.30बजे प्राईवेट बस स्टेशन बाड़मेर रोड़ पर स्वच्छता अभियान (श्रमदान कार्यक्रम) का आयोजन किया गया।

आयुक्त, नगर परिषद जैसलमेर लजपालसिंह, ने बताया कि स्वर्णनगरी जैसलमेर विश्व पटल पर एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है, यहां देशी-विदेशी पर्यटक इसकी गौरवमयी आभा को निहारने भारी तादाद में भ्रमण के लिए आते है। इसके लिए अपनी स्वर्णनगरी को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखना प्रत्येक जैसलमेरवासी का कर्त्तव्य है। जिससे भ्रमण लिए आने वाले पर्यटक अपने स्वर्णनगरी की सुन्दर छवि के साथ यात्रा करें व निरन्तर आते रहे। इस संबंध में आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर द्वारा आमजन से अपील की है कि वे स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ व बेहतर ढंग से साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाए रखने तथा स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पायदान प्राप्त करवाने के लिए नगरपरिषद का पूर्ण सहयोग करें।

श्रमदान कार्यक्रम के दौरान रेशुसिंह, सहायक अभियंता, एसडब्ल्यूएम ने बताया कि वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रमदान कार्यक्रम के पश्चात् धार्मिक स्थल मुक्तेश्वर महोदव मंदिर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई करवाई गई, स्वामी विवेकानन्दर विद्यालय इन्दिरा कॉलोनी में स्वच्छता थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, श्रमदान कर साफ किये गये स्थलों पर साफ-सफाई उपरान्त सौन्दर्यीकरण ‘‘नव उत्थान-नई पहचान बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान थीम पर रंगोली का निर्माण किया गया, साथ ही सुलभ इन्टरनेशनल ऑर्गनाइजेशन द्वारा सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों की विशेष सफाई की गई।

रेशुसिंह ने आमजन से निवेदन किया कि अपने घरों का कचरा नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन में ही डाले, इधर-उधर खुले में न डालें। साथ ही अपने निजी जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग/भण्डारण न करें। इसी के साथ स्वर्णनगरी के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान के मालिकों एवं ठेलाधारकों से भी आग्रह है कि वे अपने प्रतिष्ठान/ठेले के पास ड्स्टबिन रखना सुनिश्चित करें तथा आने वाले आगुन्तक से कचरा उसी में डालने की अपील भी करें जिससे शहर स्वच्छ व कचरा मुक्त हो सके। सभी आमजन से निवेदन है कि वे अपने पालतु पशुओं को बाड़े या व्यवस्थित स्थान पर बांध कर रखे, खुले में विचरण ना करने दें। पशुओं के आवारा विचरण करते पाये जाने पर नगर परिषद द्वारा उसे पकड़कर गौशाला भिजवाया जावेगा तथा प्रथम बार पकड़े जाने पर जुर्माना राशि रुपये 2500/-प्रति पशु एवं द्वितीय बार पकड़े जाने पर 5000/- प्रति पशु लागू होगी। जिसकी समस्त जिम्मेवारी पशु मालिक की स्वयं की होगी।

इस श्रमदान कार्यक्रम में जिला कलटर प्रतापसिंह, सीईओ जिलापरिषद रश्मि रानी, आयुक्त लजपालसिंह, रेशुसिंह, चूनाराम चौधरी, नरेशपालंिसह, मनोज कुमार एवं सुलभ इन्टरनेशनल टीम, मनोज मारोठिया, मयंकसिंह, गोपाल, भावेश तथा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद जैसलमेर के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like