जैसलमेर। सीबीईओ पोकरण की एईआरओ द्वारा आयोजित नोटिस सुनवाई के दौरान कुल 15 मतदाताओं की सुनवाई कर उनके प्रकरणों को अग्रिम स्तर के लिए प्रेषित किया गया। सुनवाई की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हुई।
सीबीईओ ने उपस्थित मतदाताओं से आह्वान किया कि वे नोटिस सुनवाई के निर्धारित दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें एवं आयोग द्वारा निर्धारित समस्त आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध करवाएं, ताकि प्रकरणों का त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सटीक एवं पारदर्शी मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती का आधार है, जिसके लिए जन-जन का सक्रिय सहयोग नितांत आवश्यक है। प्रशासन मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिकों की सहभागिता से ही यह लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता