जैसलमेर। पंच गौरव के तहत एक जिला एक उत्पाद के अंन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कार्यालय जिला उधोग एंव वाणिज्य केन्द्र जैसलमेर के तत्वावधान में रविवार, दिनांक 10 जनवरी, 2026 को प्रात 11.00 बजे से सांयं 04 बजे तक आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जैसलमेर के महाप्रबन्धक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिसमे जिले के उद्यमी, बुनकर एवं हस्तशिल्पी अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेकर कार्यालय की विभिन्न योजनाओं जैसे एमएसएमई नीति, निर्यात एंव प्म्ब् रजिस्ट्रेशन, जीआइ टेग ओडीओपी योजना आदि की जानकारी प्रदान कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान उघमी/संबंधित स्टेक होल्डर अपने समस्या/सुझाव एवं फीडबैक बता सकते है जिससे उनकेे निराकरण का प्रयास किया जाएगा। अतः इस कार्यशाला मे निर्धारित समय पर कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर उधोग विभाग कि विभिन्न योजनाओ का लाभ ले सकेंगे।