जैसलमेर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), केरल के मिशन डायरेक्टर रणजीथ डी., आईएएस द्वारा राजस्थान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज गुरूवार को जैसलमेर जिले की पंचायत समिति सम क्षेत्र में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) 2.0 के तहत संचालित विभिन्न जल संरक्षण एवं जलग्रहण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खुईयाला एवं कोहरियों का गाँव में पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत किए जा रहे चरागाह विकास, एनीकट, तालाब, एमपीटी, टांका, फार्म पोंड तथा ईपीए अंतर्गत स्कूल में प्रार्थना स्थल मय आरटीडब्ल्यूएचएस आदि जल संग्रहण संरचनाओं के कार्यों का अवलोकन किया। इसके साथ ही मिशन डायरेक्टर द्वारा इन कार्यों के माध्यम से जल संरक्षण, भू-जल पुनर्भरण एवं स्थानीय आजीविका सुदृढ़ीकरण में हो रहे सकारात्मक प्रभावों की सराहना की गई।
निरीक्षण के समय, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर जितेन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जैसलमेर कौशल पालीवाल एवं अधिशासी अभियंता, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग, जैसलमेर समुंदर सिहं सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों के मध्य जल संरक्षण से संबंधित नवाचारों, निर्मित संरचनाओं के नियमित रख-रखाव एवं उनकी दीर्घकालीन स्थायित्व सुनिश्चित करने विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।