जिलास्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में 26 जनवरी को
जैसलमेर। गणतंत्र दिवस-2026 समारोह जैसलमेर जिले भर में सोमवार, 26 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9ः05 बजे होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा। इसके बाद वे परेड निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर करेंगे। इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही झांकी प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती होगी। राष्ट्रगान से समारोह सम्पन्न होगा।
सांस्कृतिक संध्या आज
गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की पूर्व संध्या 25 जनवरी रविवार को सायं 7 बजे तक हनुमान सर्किल के पास स्थित नेहरु पार्क में भव्य एवं शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बाल कलाकारों एवं छात्र-छात्रओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत लोकसंगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक बेहतरीन प्रस्तुतीयां दी जाएगी।