GMCH STORIES

16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस-जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को

( Read 194 Times)

24 Jan 26
Share |
Print This Page

जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह 25 जनवरी को जिला, विधानसभा, बीएलओ स्तर पर मनाया जाएगा एवं विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) परसाराम सैनी ने बताया कि जैसलमेर विधानसभा स्तरीय एवं जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 130 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार के पास आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के लिए संम्पूर्ण तैयारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर सक्षम गोयल द्वारा की जाएगी। इसमें तहसीलदार जैसलमेर द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। समारोह में विद्यार्थी, सिविल सोसायटी एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

समारोह के दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें ईपिक कार्ड प्रदान किए जाएगें एवं उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में ईवीएम, वीवीपेट, डाक मतपत्र, होमवोटिंग, ईसीआई नेट पोर्टल, सी-विजिल,वीएचए एप्प,पेम्पलेट आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में नव मतदाता, विशेष योग्यजन मतदाता, शतायु मतदाता, टीजी मतदाता वीएएफ प्रभारी अधिकारियों को आमंत्रित किया जावें। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर डेमोक्रेसी वॉल पर मतदाता संदेशों का प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि वे मतदाता दिवस समारोह कार्यक्रम के वीडियो वेबसाईट सौशल मीडिया हैण्डल पर अपलोड भी करावें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like