लौहारकी के धौरों पर इण्डियन आईडियल सैलिब्रिटी मोतीखां की होगी भव्य सांस्कृतिक सांझ,
मिस्टर एवं मिस. पोकरण की आकर्षक होगी प्रतियोगिताएॅ
जैसलमेर। जग विख्यात मरु महोत्सव-2026 का आयोजन 29, 30 एवं 31 जनवरी तथा 01 फरवरी को होगा। इन चार दिवसीय मरु महोत्सव में सांस्कृतिक समागम का उत्सव होगा। वहीं लौहारकी के रेतीले लहरदार धौरों पर सैलिब्रिटी इण्डियन आईडियल मोतीखां द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव के यादगार आयोजन को लेकर जोरो- शोरों से तैयारियां की जा रही है। मरु महोत्सव को देखने वाले देशी-विदेशी सैलानी उसका भरपूर आनंद लें, उसी अनुरुप व्यवस्थाओं को अमलीजामा दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पोकरण मुख्यालय पर मरु महोत्सव का आयोजन 29 जनवरी को किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे