जैसलमेर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस दौरान राष्ट्रगान की गूंज के साथ उपस्थित पुलिस अधिकारियों, जवानों एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति की भावना के साथ समारोह में सहभागिता निभाई।
ध्वजारोहण के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा संविधान के मूल्यों के प्रति निष्ठा रखते हुए कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं जनसेवा के संकल्प को मजबूत करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल का दायित्व है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए नागरिकों की सुरक्षा एवं सेवा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे। समारोह का समापन देशप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया गया।