के डी अब्बासी
कोटा,दिसंबर। कोटा शहर के अन्नतपुरा थाना प्रभारी सीआई रमेश कविया ने तस्करों का 'हाईटेक मॉड्यूल' का किया भंडाफोड़,
डेढ करोड़ रूपये मूल्य का डोडा चूरा के साथ तस्कर जसराम चौधरी को गिरफ्तार किया है। कोटा सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम ने जानकारी देते हो पता है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन गुरुड़व्यूह के तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए अन्नतपुरा थाना प्रभारी रमेश कविया के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सहायक उप निरीक्षक कुंदन कुमार कांस्टेबल फ़रसाराम, संदीप, रविंदर, विश्वेंद्र, जगदीश, राजेंद्र प्रसाद, अशोक और बुधराम को शामिल किया।
गठित पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए
ऑपरेशन गुरुड़व्यूह के तहत गजानंद कॉलोनी जोधपुर निवासी जसराम चौधरी को दीनदयाल नगर कोने पर ट्रांसपोर्ट रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 क्विंटल 68 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद किया है। बरामद डोडा चूरा का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग बताया गया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मिनी ट्रक को भी जप्त किया है। इस प्रकरण को खोलने में अहम भूमिका कांस्टेबल विश्वेंद्र की बताई गई है।