के डी अब्बासी
कोटा। प्रदेश के डीजीपी राजीव शर्मा ने आज कोटा सिटी पुलिस लाइन में पुलिस कार्मिकों के स संपर्क सभा में
कोटा शहर पुलिस के भीमगंजंडी थाना प्रभारी रामकिशन गोदारा को राजस्थान पुलिस के सर्वश्रेष्ठ डीजीपी पदक से सम्मानित किया। यह सम्मान उनको पुलिस थाना खानपुर झालावाड़ द्वारा अपराध नियंत्रण, प्रशासन, कानून व्यवस्था एवं इन्टेलिजेन्स के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के फलस्वरूप दिया गया है। उल्लेखनीय है कि झालावाड़ के खानपुर थाना क्षेत्र में हुई पांच करोड़ के सोने की डकैती और ब्लाइंड मर्डर केस के प्रकरण को सीआई रामकिशन गोदारा ने ब्लाइंड मर्डर का
खुलसा करने के साथ साथ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का पांच करोड़ का सोना भी बरामदा किया था।
इस बड़ी कार्यवाही के लिए सीआई रामकिशन गोदारा को इस इनाम के लिए चयनित किया गया था।