GMCH STORIES

मकर संक्रांति पर उड़ती पतंग राज्य स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता

( Read 330 Times)

30 Dec 25
Share |
Print This Page

मकर संक्रांति पर उड़ती पतंग राज्य स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता

कोटा । मकर संक्रांति 26 के अवसर पर उड़ती पतंग विषय पर कोटा में राज्य स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर की राजस्थान प्रांत प्रभारी डॉ. वैदेही गौतम द्वारा संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा के तत्वावधान में की जा रही है। समरस संस्थान के संस्थापक एवं संयोजक डॉ. मुकेश कुमार व्यास एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शशि जैन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य का कोई भी इच्छुक प्रतियोगी इसमें भाग ले कर अपनी प्रविष्ठि 10 जनवरी 26 तक भेज सकता है।

    प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. वैदेही गौतम ने बताया कि प्रतियोगी अपनी प्रविष्ठियां उनके  व्हाट्सअप नंबर 94142 60924 पर अथवा 9413350242 पर डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ( किसी एक पर ) भेज सकते हैं। बाल कविता कक्षा 8 तक के छोटे बच्चों के स्तर की न्यूनतम 12 और अधिकतम 16 पंक्तियों की ही स्वीकार्य होगी। बाल कविता सहज,सरल और मनोरंजन पूर्ण होनी चाहिए।

      प्रतियोगी प्रविष्ठि भेजते समय ऊपर "उड़ती पतंग प्रतियोगिता" और अंत में अपना नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। अपना एक पासपोर्ट फोटो भी भेजे। परिणाम की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी। प्रतियोगिता में 15 वर्ष आयु तक के बच्चों की भागीदारी होने पर पृथक वर्ग बनाया जा सकेगा। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय और प्रोत्साहन स्थान प्राप्त करने वालों को डिजिटल प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like