कोटा। बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन भुवनेश शर्मा ने आज यहां कोटा आगमन पर कहा कि, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के आगामी चुनाव तय तिथि 12 मार्च 2026 को ही होंगे, उन्होंने महिलाओं के 30 प्रतिशत आरक्षण बदलाव पर कहा कि 25 में से 5 महिलाओं का निर्वाचन आरक्षण होगा जबकि 2 महिलाएं कोप्टेड होंगी, इस बदलाव को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया में क्या बदलाव होगा अभी कोई दिशा निर्देश नहीं है, जब भी जैसे दिशा निर्देश होंगे उसकी पालना होगी, बार कौंसिल चेयरमेन भुवनेश जी शर्मा ने ऐडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट क्रियान्विति, वकीलों की कल्याणकारी योजनाओं का सभी को अधिकतम लाभ मिले, ग्रुप इंश्योरेंस, सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं का ब्यौरा भी उन्होंने दिया, भुवनेश शर्मा ने कोटा की घटना के निस्तारण पर कहा कि मैने चेयरमेन का निष्पक्ष धर्म निभाया है, भुवनेश शर्मा कोटा में अभिभाषक परिषद की नव नीर्वाचित कार्यकारिणी के कार्यभार ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में कोटा पहुंचे हैं, भुवनेश शर्मा के कोटा आगमन पर बार कौंसिल अनुशासन समिति सदस्य प्रमोद शर्मा, सलीम मोहम्मद खान, रामगोपाल चतुर्वेदी, अख्तर खान अकेला, पंकज वर्मा , सहित सभी वकील साथियों ने उनका स्वागत किया,