कोटा,। शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर मंगलवार शाम कापरेन जिला बूंदी के भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि स्व० अभय कुमार पापड़ीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती तारा जैन का बेटे ललित के कोटा स्थित आर के पुरम निवास पर आकस्मिक निधन के उपरांत उनके बेटे ललित,अनिल और राजेंद्र पापड़ीवाल ने अपनी माँ तारा जैन के नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया ।
बेटे ललित एवं इनके परिवारजन स्वयं मेडिकल व्यवसाय और भारत विकास परिषद से जुड़े हुए हैं,बीते दिनों कापरेन क्षेत्र में,हुये स्व०छोटूलाल बाथरा और स्व० रामप्यारी बाई गर्ग के नेत्रदान की खबर को समाचार पत्रों में पढ़ा था,उन्हीं खबरों से माँ तारा भी प्रभावित थी, धर्म,कर्म और ईश्वर में आस्था रखने वाली तारा, नेत्रदान के प्रति प्रबल समर्थक थी ।
चिकित्सकों द्वारा तारा जैन के निधन की पुष्टि होते ही बेटे ललित ने संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र ललित कुमार टेलर को संपर्क कर माता जी के नेत्रदान करवाने की इच्छा बताई। जिसके उपरांत,उनके नेत्रदान की प्रक्रिया को संपन्न किया गया । ज्ञात हो कि,21 दिन में कापरेन से यह तीसरा नेत्रदान संपन्न हुआ है।