GMCH STORIES

कोटा पब्लिक लाइब्रेरी में 77वें गणतंत्र दिवस पर ‘न्याय, स्वतंत्रता और समानता’ विषय पर व्याख्यान, ‘वंदे मातरम’ पुस्तक प्रदर्शनी एवं सफल प्रतियोगी युवाओं का सम्मान

( Read 1112 Times)

27 Jan 26
Share |
Print This Page

कोटा पब्लिक लाइब्रेरी में 77वें गणतंत्र दिवस पर ‘न्याय, स्वतंत्रता और समानता’ विषय पर व्याख्यान, ‘वंदे मातरम’ पुस्तक प्रदर्शनी एवं सफल प्रतियोगी युवाओं का सम्मान

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय  कोटा मे 77 वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समारोहपूर्वक  मनाया गया जिसमे संस्था प्रधान संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया | इस कार्यक्रम मे आमंत्रित की–नोट स्पीकर  माननीय श्री धर्मराज मीना “भारत” अपर एवं सत्र न्यायाधीश कोटा ने “ न्याय , स्वतन्त्रता और समानता : संवैधानिक आदर्श ( Justice , Liberty and Equality : Constitutional Ideals ) पर व्याख्यान  प्रदान किया | इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि डॉ आर .के.स्वामी , अध्यक्षता  जे सी शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल स्कूली शिक्षा, विशिष्ट अतिथि हेमराज " हेम" वरिष्ठ साहित्यकार , तंवर सिंह " तारज" वरिष्ठ साहित्यकार, बिगुल कुमार जैन साहब पूर्व उप मुख्य अभियंता तापीय परियोजना कोटा , नरेंद्र शर्मा  अधिवक्ता,  गेस्ट ऑफ ऑनर        राजेंद्र कुमार जैन पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार राजस्थान टेक्निकल युनिवर्सिटी कोटा एवं उद्घोषक के. बी.  दीक्षित साहब रहे | इस अवसर पर 2026 में 'वंदे मातरमके 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेंपुस्तकालय की संदर्भ विभाग द्वारा द्वारा एक विशेष 'वंदे मातरमपवेलियन पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय गीत के गौरवशाली इतिहासस्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिकाबंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के साहित्य और देशभक्ति की भावना के मध्यानजर रखते हुये प्रदर्शित की गई | इस अवसर पर पुस्तकालय मे अध्ययन के जरिये विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे चयनित सफल प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like