GMCH STORIES

लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासों में निरंतरता जरुरी- विकास सीताराम भाले

( Read 806 Times)

25 Jan 26
Share |
Print This Page
लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासों में निरंतरता जरुरी- विकास सीताराम भाले

जयपुर,  राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण, जयपुर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकास सीतारामजी भाले ने कहा है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासों में निरंतरता आवश्यक है । उन्होंने कहा कि कछुआ खरगोश की कहानी आज भी अपनी प्रासंगिकता बनाए हुए हैं जो यही संदेश देती है कि सफलता कुछ पलों के प्रयासों से नहीं वरन निरंतर प्रयास से मिलेगी। भाले बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एयरपोर्ट, सागानेर शहर जिला जयपुर में स्वेटर वितरण एवं श्री कृष्ण भोग के आयोजन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे।

भाले ने कहा कि जीवन में स्वयं के रुचि के कार्यक्षेत्र में कौशल विकास के लिए मनोयोग से कार्य करना आवश्यक है। अपने स्कूली जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे स्वयं भी सरकारी विद्यालय के ही छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानार्जन तभी सार्थक है जब इसका उपयोग समाज , राष्ट्र और विश्व हित में कर सके । भाले ने विद्यार्थियों को यथा समय उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री के लिए दानदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी यह उदारता समाज को न केवल मजबूत बनाती है अपितु विद्यार्थियों को जरूरत के समय उपलब्ध कराई गई सामग्री उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। कृष्ण भोग के आयोजन की सार्थकता व्यक्त करते उन्होंने कहा कि विद्यालयों में दोपहर के समय के भजन को अधिक पोषण युक्त बनाने और जनसहभागिता की दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। अतिथियों ने स्थानीय विद्यालय की छात्राओं को स्वेटर वितरण किया । मंत्रोच्चार पूर्वक सभी छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण भोग प्रसादी ग्रहण की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like