GMCH STORIES

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को घोषणा

( Read 807 Times)

27 Jan 26
Share |
Print This Page

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को घोषणा

राजस्थान विधानसभा के अमृत काल में होंगे अनेक कार्यक्रम*

77वें गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधानसभा, कांस्टीट्यूशनल क्लब और राजकीय आवास पर किया ध्वजारोहण* 

अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं*

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

जयपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने घोषणा की है कि वर्ष 2026 में राजस्थान विधानसभा के अमृत काल का जश्न मनाया जाएगा और इस  दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ।

देवनानी ने रविवार को राजस्थान विधानसभा में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात अपने सम्बोधन में यह घोषणा की । उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा का अपना गौरवपूर्ण इतिहास है और आज राज्य विधानसभा देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभाओं में से एक है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में किए गए कई नवाचारों में संविधान और वंदे मातरम् गैलेरी विशेष उल्लेखनीय है । इन गैलेरी को जनदर्शन के लिए खोल देने से अब तक बयालीस हज़ार लोग इसे देख चुके है।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने रविवार को  प्रातः जयपुर के जनपद पर स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देवनानी ने राजस्थान कांस्टीट्यूशनल क्लब और राजकीय आवास पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान  विधायकगण, पूर्व विधायकगण, विधानसभा के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। देवनानी ने कहा कि आज भारत विश्व का मार्गदर्शक बनकर उभर रहा है। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और शीघ्र ही तीसरी तथा हमारे देखते-देखते प्रथम अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने-अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि यही सच्ची राष्ट्रसेवा है और इससे ही भारत को महान बनाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान सुनिश्चित होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like