GMCH STORIES

आज स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होंगे ‘‘आरोग्य शिविर

( Read 187 Times)

15 Dec 25
Share |
Print This Page

वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लगेंगे शिविर
श्रीगंगानगर।
प्रदेश में वर्तमान सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ‘‘आरोग्य शिविर’’ आयोजित किए जाएंगे। सभी चिकित्सा संस्थाओं पर सोमवार को आयोजित होने वाले इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उन्हें चिकित्सा जांच तथा परामर्श प्रदान करना है।
 सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर विभाग की ओर से 15 दिसंबर को आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। शिविरों के सफल आयोजन के लिए आरसीएचओ डॉ. मुकेश मेहता को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, दवाइयों का वितरण और विभिन्न रोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे।
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि शिविरों में 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की एनसीडी स्क्रीनिंग करते हुए उनकी काउंसलिंग की जाएगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं अन्य केंद्रों पर बीपी, शुगर व कॉमन कैंसर जांच आदि की जाकर पोर्टल पर एंट्री की जाएगी। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी जांच, स्क्रीनिंग व निक्षय पोषण योजना के तहत राशि हस्तांतरण आदि की जाएगी। इसी तरह गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशु टीकाकरण एवं अन्य तरह की निःशुल्क जांच व दवा वितरण की जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like