श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत नेतेवाला को आयुष्मान आरोग्य ग्राम योजना में चिन्हित होने के बाद अब इस योजना पर पूरे उत्साह से कार्य विधिवत शुरू हो गया है ।
इस योजना में राज्य सरकार की मंशा के अनुसार गांव नेतेवाला के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के 44 आरोग्य मित्र व आरोग्य सखीयों को चुना गया है । इन सभी आरोग्य मित्र और आरोग्य सखियों को क्षेत्रीय और आस पास पायी जाने वाली औषधियों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर औषधालय प्रभारी वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने आरोग्य मित्र और आरोग्य सखियों को सचेतन पौधों यथा तुलसी, नीम, गिलोय, सदाबहार ,बिल्व, अजींर, हारसिंगार, गुलाब, पत्थरचट्टा, अंगूर, अमलतास आदि पौधों के बारे में और उनके उपयोग गुण-धर्म की जानकारी दी और उन्हें अपने जीवन और परिवार में नित्यप्रति उपयोग में लाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका यादव, श्रुतिका शर्मा ,श्री रामेश्वर सहारण, श्री बलकरण सिंह, श्रीमती कमलेश वर्मा, आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ कम्पाउडर श्रीदयानंद शर्मा, श्री प्रेम सिंह, श्री बादल प्रकाश, श्री जे पी, श्री श्योप्रकाश चौहान के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
आरोग्य मंदिर नेतेवाला के वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने गांव के सभी युवाओं से अनुरोध करते हुए इस योजना के बारे में औषधालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर इस योजना सें जुडकर गांव को आयुष्मान आरोग्य आदर्श घोषित करवाने में अपना अपना सहयोग प्रदान करें।