GMCH STORIES

जिले के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर

( Read 81 Times)

23 Jan 26
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों, पशुपालकों व नागरिकों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। श्रीगंगानगर जिले में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिविरों की शुरूआत होगी।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में 23 जनवरी से शिविरों की शुरूआत होगी। इसके पश्चात 24, 25, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी, 5 से 9 फरवरी को प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित संबंधित विभागों की सहभागिता से कृषकों एवं पशुपालकों सहित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए लाभान्वित किया जायेगा।
23 व 24 जनवरी को इन गिरदावर सर्किल पर लगेंगे विशेष शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि 23 जनवरी को गिरदावर सर्किल हिन्दुमलकोट, दोलतपुरा, पदमपुर, रत्तेवाला, 2 पीजीएमबी, श्रीकरणपुर, 10 ओ, चक चेतरामवाला, किकरवाली, 8 एसटीबी, 2 एमएलडीए, 24 जनवरी को मिर्जेवाला, बुर्जवाली, तामकोट, बैरा, पतरोड़ा, खरलां, करड़वाला, भादवावाला, सांवतसर, रायसिंहनगर, 4 बीएलडी, 2 केएलडी, भैरूपुरा सिलवानी, कस्बा सूरतगढ़ में शिविर आयोजित किया जायेगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like