श्रीगंगानगर। पंच गौरव योजना के तहत तीन दिवसीय जिला स्तरीय किन्नू महाकुंभ उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को सूरतगढ़ बाईपास स्थित अवसा रिसोर्ट में अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती माता के नमन के साथ हुआ।
उद्घाटन अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, श्रीगंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, श्री शरण पाल सिंह मान, श्रीमती प्रियंका बैलान, श्री रतन गणेश गढ़िया, श्रीमती प्रीति गर्ग, श्री सुरजीत कुमार, श्री गौतम, श्री सुशील कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कृषि विशेषज्ञ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महाकुंभ उत्सव में जिलेभर से बड़ी संख्या में किसानों एवं आम नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, उमंग एवं उल्लास का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पतंगबाजी ने विशेष आकर्षण का केंद्र बनते हुए उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए तकनीकी सहयोग, उन्नत बीज, आधुनिक कृषि उपकरण एवं वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ड्रिप सिंचाईए जल संरक्षण एवं आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर किसान कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।
विधायक श्री बिहाणी ने कहा कि पशुपालन, डेयरी एवं दुग्ध उत्पादन किसानों की आय का महत्वपूर्ण आधार हैं तथा सरकार इस क्षेत्र के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। महाकुंभ जैसे आयोजनों के माध्यम से किसानों को नवाचारों, आधुनिक तकनीकों एवं सफल कृषि मॉडल से रूबरू होने का अवसर मिलता हैए जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेले किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से किसानों को नवीन तकनीकों, आधुनिक कृषि पद्धतियों एवं बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने सुझाव दिया कि आगामी वर्षों में इस महाकुंभ उत्सव को साप्ताहिक स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए, जिससे अधिकाधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम के दौरान फ्रांस से पधारे श्री गिल डास फर्टिल एवं श्री स्टेफिनला डूरीलेस ने पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित गतिविधियों में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कल फल एवं सब्जी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।