GMCH STORIES

16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को -‘‘मेरा भारत, मेरा वोट’’ थीम पर होगा आयोजन

( Read 123 Times)

25 Jan 26
Share |
Print This Page

-
जयपुर/निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन रविवार, 25 जनवरी को राजस्थान इन्फोरमेशन सेंटर, जयपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागडे होंगे। मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास एवं राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
 मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की निर्धारित थी, ‘‘मेरा भारत, मेरा वोट’’ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के राज्य निर्वाचन आईकॉन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में बूथ स्तर तक उत्साहपूर्वक किया जाएगा।
 श्री महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य भारत के सभी नागरिक जो निर्वाचक सूची में पंजीकरण के योग्य हैं का निर्वाचक सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराए जाने तथा निर्वाचन में उनकी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जागरूकता फैलाना है।
राज्य स्तरीय समारोह होगा खास .
 श्री महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी एवं मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 पर बनाई गयी डॉक्युमेंट्री होगी, जिसका विमोचन राज्यपाल द्वारा किया जाएगा। इस डॉक्युमेंट्री में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के सफर को दर्शाया जाएगा। साथ ही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओ एवं बीएलओ द्वारा अनुभाव साझा किए जाएंगे।
 समारोह में राज्यपाल महोदय द्वारा संविधान उद्देशिका एवं मूल कर्तव्यों की शपथ का वाचन किया जाएगा। साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त के वीडियो संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह में राज्य प्रशासन, राज्य निर्वाचन आयोग, कॉरपोरेट्स, स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर भी किया जाएगा। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 79 अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण होंगे सम्मानित.
श्री महाजन ने बताया कि राज्य में निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में विशेष योगदान देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी एवं अन्य श्रेणी के 79 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
जिला स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रमए नव मतदाताओं का होगा अभिनंदन.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन आयोग द्वारा निर्धारित थीम ‘‘मेरा भारत, मेरा वोट’’ पर केन्द्रित करते हुए मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य गतिविधियों का आयोजन राज्य स्तर के साथ जिला स्तर, विधानसभा स्तर एवं बूथ लेवल स्तर तक किया जाएगा। जिलों में मतदाता जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रिन्ट, टीवी, रेडियो विज्ञापन, सोशल मीडिया कैम्पेनए वेबीनार/सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। जिला  स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व स्कूल, कालेज, स्वंयसेवी संगठनों एनएसएस, एनसीसी आदि के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिता निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर आदि का आयोजन किया जा रहा है।
 उक्त कार्यक्रम में श्रीगंगानगर के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अनिल कुमार शाक्य, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रायसिंहनगर के श्री रणवीर बाना (बीएलओ सुपरवाईजर), श्री घरसी राम (बीएलओ), श्री जयपाल शर्मा (बीएलओ) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीकरणपुर को सम्मानित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like