GMCH STORIES

जिले के प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर

( Read 239 Times)

27 Jan 26
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले किसानों, पशुपालकों व नागरिकों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो, इस बात को लेकर गिरदावर सर्किल पर एक दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। श्रीगंगानगर जिले में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इन शिविरों की शुरूआत की गई है।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में 31 जनवरी तथा 1 फरवरी, 5 से 9 फरवरी को प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित संबंधित विभागों की सहभागिता से कृषकों एवं पशुपालकों सहित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए लाभान्वित किया जायेगा।
31 जनवरी एवं 1 फरवरी को इन गिरदावर सर्किल पर लगेंगे विशेष शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि 31 जनवरी को 18 जेड, 18 जीजी, फकीरवाली, रिडमलसर, 20 एलएम, जोरावरसिंहपुरा, लालगढ़ जाटान, समेजा, मोहकमवाला, श्रीविजयनगर, 9 पीएसडीए, रामसराजाखड़ान, बख्तावरपुरा में शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 1 फरवरी को 59 जीबी, 9 एफए, सादुलशहर, 40 जीबी, 19 जीडी, निरवाना तथा मालेर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like