GMCH STORIES

ग्राम उत्थान शिविरों में हो रही जन कल्याण की संकल्पना साकार

( Read 297 Times)

29 Jan 26
Share |
Print This Page
ग्राम उत्थान शिविरों में हो रही जन कल्याण की संकल्पना साकार

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम उत्थान शिविरों का शुभारम्भ किया गया। ग्राम उत्थान शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित संबंधित विभागों की सहभागिता से कृषकों एवं पशुपालकों सहित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री सुरजीत कुमार ने बताया कि 23 जनवरी से जिले में शिविरों का आयोजन जारी है। 23, 24, 25 जनवरी 2026 तक जिले के 31 गिरदारवर सर्किल पर शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कृषि उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, आपदा प्रबन्धन एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 56 प्रकार की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए इच्छुक आवेदकों के आवेदन तैयार करवाए गए।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों व संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया गया। इस दौरान 589 किसानों को कृषि विभाग की तारबंदी के आवेदनों के वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। इसी तरह 1384 किसानों को डिग्गी के आवेदनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी, 182 को पाईप लाईन, 4775 को फसल बीमा योजना, 75 को बैलों से खेती योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के आवेदनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी, 5534 को समर्थन मूल्य की जानकारी, 5565 को कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही 9952 किसानों में मिनी किट वितरण का सत्यापन और 4359 में बीज वितरण का सत्यापन किया गया। शिविर में अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ 2742 सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि उद्यानिकी विभाग द्वारा फव्वारा, ड्रिप, प्लास्टिक मल्च इत्यादि योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विपणन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना की जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि, गैर कृषि 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना, नए कस्टम हायरिंग सैटर के आवेदन तैयार करवाने की जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 12561 पशुओं को प्राथमिक चिकित्सा करते हुए कृमिनाशक औषधि पिलाई गई।
उन्होंने बताया कि फीवर रोग टीकाकरण, 44 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान व 568 फर्टीलिटी किट का भी वितरण किया गया। गौशाला विकास योजना की जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम सूर्यघर योजनान्तर्गत पंजीकरण व इसके साथ-साथ राजस्व विभाग ने 39 फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण किया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत 826 पंजीकरण, 8162 किसानों को वीबी-जीरामजी की जानकारी, 866 में स्वामित्व कार्ड वितरण, नहरों व खालों की मरम्मत की आवश्यकताओं के 77 प्रकरणों का चिन्हिकरण, युवा स्वरोजगार योजना हेतु 22 आवेदन तैयार करवाये गये। उन्होंने बताया कि जिले में 31 जनवरी, 1, 5, 6, 7, 8, 9 फरवरी 2026 को गिरदावर सर्किल पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like