श्रीगंगानगर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 हेतु मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 हेतु मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की सॉफ्ट कॉपी (फोटो रहित) सौंपते हुए प्रारूप प्रकाशन की जानकारी दी गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 जनवरी 2026 को पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2026 हेतु मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन किया गया। जिला श्रीगंगानगर में अब कुल 409 ग्राम पंचायतें, 11 पंचायत समितियां, पंचायत समितियों में कुल जोन 221 और जिला परिषद में कुल जोन 39 हैं। उक्त पंचायत संस्थाओं के चुनाव हेतु वार्ड वाईज, पंचायत समिति जोन व जिला परिषद जोन के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची अर्हता दिनांक 1.1.2025 के अनुसार तैयार की गई है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव इसी मतदाता सूची के आधार पर होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन की तीनों मतदाता सूची निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद में रखी जायेगी। 31 जनवरी 2026 को तीनों प्रारूप मतदाता सूचियों का वार्डों में पठन होगा। 1 फरवरी से 2 फरवरी 2026 तक मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 से सायं 6 बजे तक विशेष अभियान संचालित होगा। दावे आक्षेप प्रस्तुत किये जाने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2026 तथा दावे आक्षेप के निस्तारण की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2026 है। 25 फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के पश्चात जिन मतदाताओं की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष हो गई, उनके दावे, आपत्ति चरण में नाम जोड़े जायेंगे। प्रारूप प्रकाशन से वंचित होने वाले उक्त चरण में दावा कर सकते हैं। आपत्ति प्रारूप प्रथम, द्वितीय, तृतीय में स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति वेबसाईट www.sec.rajasthan.gov.in पर भी ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार ने बताया कि जिले में पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ जिला परिषद के जोन में वृद्धि हुई है। जिला परिषद के 39 जोन, पंचायत समिति 11 और पंचायत समिति के 221 जोन हैं। पंचायत समिति सादुलशहर में कुल 39 ग्राम पंचायतें, श्रीगंगानगर उत्तर में 32, श्रीगंगानगर दक्षिण में 20, करणपुर में 36, सूरतगढ़ में 36, राजियासर में 27, रायसिंहनगर में 55, अनूपगढ़ में 45, पदमपुर में 36, विजयनगर में 39, घडसाना में 44 सहित कुल 409 ग्राम पंचायतें जिले में हैं।
इस अवसर पर आईएनसी से श्री भीमराज डाबी, श्री धीरज अरोड़ा, श्री हंसराज चालिया, बीएसपी से श्री परमानंद सैन, श्री भजन सिंह घारू, श्री सुरेश शेखावत, आम आदमी पार्टी से श्री शंकर मेघवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।