GMCH STORIES

झुलेलाल प्रीमियर लीग जेपीएल-4 का रोमांचक समापन, ऐमोर्रे कैफे बना चैंपियन

( Read 206 Times)

29 Dec 25
Share |
Print This Page

झुलेलाल प्रीमियर लीग जेपीएल-4 का रोमांचक समापन, ऐमोर्रे कैफे बना चैंपियन

उदयपुर। सिन्धी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में शिकारबाड़ी मैदान पर आयोजित झुलेलाल प्रीमियर लीग (JPL-4) का समापन अत्यंत रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूज़ 24 और ऐमोर्रे कैफे एंड रेस्ट्रो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें ऐमोर्रे कैफे ने मात्र 1 रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

समिति के अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि यह फाइनल मुकाबला आख़िरी गेंद तक दर्शकों को सांसें थामे रखने वाला रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।

सेमीफाइनल से फाइनल तक दिखा उत्साह

फाइनल से पूर्व खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों का शुभारंभ राज्यसभा सांसद चन्नीलाल गरासिया, कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष रघुवीर मीणा, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज शर्मा एवं सन्नी पोखरना द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की।

पुरस्कारों की झड़ी, खिलाड़ियों का सम्मान

जेपीएल-4 में शानदार प्रदर्शन के लिए:

मैन ऑफ द सीरीज एवं टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार नितिन नेभनानी (पृथ्वीराज मौर्य) को प्रदान किया गया।

बेस्ट बॉलर का खिताब जयंत कालरा (KDM) ने अपने नाम किया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिराग परियानी को मिला।

आतिशबाज़ी और व्यवस्थाओं ने बढ़ाई शोभा

समिति के महासचिव मुकेश खिलवानी ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दौरान सियाफायर वर्क्स, लोकेश लालवानी की ओर से की गई भव्य आतिशबाजी ने आयोजन को यादगार बना दिया।

इस सफल आयोजन में करणी एसिड के संकल्प चौधरी, हितेश पहलवानी, डॉ. मेहेंद्र चौधरी, सन्नी मलकानी, आशीष माखीजा एवं उमंग खत्री का विशेष योगदान रहा।

श्रद्धांजलि के साथ समापन

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला स्वर्गीय शहिद हेमुकलानी की स्मृति को समर्पित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 132 खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

खेल, एकता और उत्साह का संगम

झुलेलाल प्रीमियर लीग जेपीएल-4 ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि सिन्धी समाज में खेल, एकता और भाईचारे की भावना को भी और मजबूत किया। आयोजन की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया कि भविष्य में यह लीग और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like