ब्रदर्स कैरम एवं शतरंज क्लब और बुद्धिबल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 जनवरी को किया जाएगा। संभवनाथ, लखारा चौक स्थित कंप्यूटर चाइल्ड अकैडमी विद्यालय प्रांगण में यह प्रतियोगिता एकल एवं युगल वर्ग में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी को 9929937603 गूगल फॉर्म द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा प्रतियोगिता नॉकआउट सिस्टम से खेली जाएगी। एकल वर्ग की प्रतियोगिता में इनामी राशि प्रथम 2100/- व ट्रॉफी द्वितीय 1500/- व ट्रॉफी तृतीय 1100/- व ट्रॉफी चतुर्थ 500/- व ट्रॉफी विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार युगल वर्ग प्रतियोगिता में इनामी राशि में प्रथम 3000/- व ट्रॉफी द्वितीय 2000/- व ट्रॉफी तृतीय 1500/- व ट्रॉफी चतुर्थ 1000/- व ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान की जाएगी। दोनों वर्गों में खेलने वाले को ₹100 का लाभ दिया जाएगा। प्रतियोगिता में खेलने को इच्छुक खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी रहेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी महिला एवं अंडर 15 आयु वर्ग के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भी पुरस्कृत होंगे। सेंचुरी विजेताओं को विशेष पुरस्कृत किया जाएगा।