उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन, झामर कोटड़ा रोड़, उमरड़ा, उदयपुर में पाॅच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा शिविर के अन्तर्गत प्राचार्या डाॅ. पूर्णिमा नराणिया ने कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए बताया कि छात्राध्यापिकाओं में रचनात्मक कौशल प्रदर्शन के अन्तर्गत शिविर के तृतीय दिवस पर एकल गान प्रतियोगिता और समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्मिला मीणा एवं ईशी पण्ड्या ने द्वितीय स्थान पूजा मेघवाल तृतीय स्थान अर्चना मीणा ने प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर तारा एवं ग्रुप द्वितीय स्थान पर पूजा सुथार एवं ग्रुप तृतीय स्थान अर्चना एवं ग्रुप ने प्राप्त किया। चतुर्थ दिवस पर एकल न्ृत्य प्रतियोगिता में राजस्थानी, शास्त्रीय एवं पश्चिमी नृत्य के अन्तर्गत प्रथम स्थान क्रमशः उर्मिला मीणा, कीर्ति जाॅन एवं पूजा मेघवाल ने प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान चेतन्या एवं समूह में प्राप्त किया। शिविर के पंचम दिवस पर छात्राध्यापिकाओं को शैक्षिक भ्रमण के अन्तर्गत प्राकृतिक वातावरण से परिपूर्ण आध्यात्मिक स्थल झामेश्वर महादेव का भ्रमण करवाया जायेगा।